ताजा खबर
दूसरे-तीसरे रैंक पर दिव्या गोयल-ऐश्वर्या दीवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 नवंबर। सीजीपीएससी ने बीती रात में सिविल जज परीक्षा की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। परीक्षा में 25 वर्षीय अंकिता अग्रवाल ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर दिव्या गोयल और तीसरे नंबर खनिज विभाग के संयुक्त संचालक अनुराग दीवान की पुत्री ऐश्वर्या दीवान रहीं। 4वेंं रैंक पर शैलेष कुमार वशिष्ठ एवं 7वें रैंक पर सराईपाली विधायक किस्मतलाल नंद की पुत्री मीनू नंद रहीं। परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा।
सिविल जज के 39 पदों के लिए हुई परीक्षा में 25 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बाकी 14 पदों पर पुरूष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। राज्य में लागू आरक्षण रोस्टर के अनुसार कुल रिक्त पदों में से 10 महिला आरक्षित सीट थी। सिविल जज की चयन सूची में टॉप टेन में भी 9 महिला अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है। अनुपूरक सूची में 39 अभ्यर्थी का नाम शामिल है। चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अजा, 13 पदों पर अजजा व 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है। यानी 4 अनारक्षित सीटों पर 2 अजा व 2 ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार ने साक्षात्कार व लिखित परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सिविल जज परीक्षा पास की है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश 2019 के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट क्रम में वर्गवार मुख्य चयन सूची एवं अनुपूरक सूची 7 नवम्बर 2020 को जारी की। यह चयन सूची लोक सेवा आयोग की वेबसाईट श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर भी देखा जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा के प्राप्तांकों व वर्गवार तथा उपवर्गवार अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 427 अभ्यर्थियों को चिन्हांकित किया गया था, जिसमें 127 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। व्यवहार न्यायाधीश (विधि एवं विधायी कार्य विभाग) के लिए पीएससी द्वारा अनारक्षित 17 पदों में 5 महिला, अजा वर्ग के 4 पदों में से महिला 1, अजजा के 13 में से महिला 3, अपिवर्ग के 5 पदों में से महिला 1 व एक निशक्तजन के लिए आरक्षित हैं।
कुल 39 पदों में से 10 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया था। व्यवहार न्यायाधीश (विधि एवं विधायी कार्य विभाग) पद के साक्षात्कार के लिए कुल 127 अभ्यर्थियों में से 2 नवंबर 2020 को 126 उपस्थित व एक अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश के कुल 39 पदों की चयन व अनुपूरक सूची 7 नवंबर को वेबसाइट पर जारी किया गया है।





