ताजा खबर

निमोनिया पीडि़त महिला का कोरोना इलाज मौत के बाद थमाया 5 लाख का बिल, हंगामा
07-Nov-2020 3:22 PM
 निमोनिया पीडि़त महिला का कोरोना इलाज मौत के बाद थमाया 5 लाख का बिल, हंगामा

देवेंद्र नगर के हैरिटेज अस्पताल का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 नवंबर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित हैरिटेज अस्पताल में निमोनिया पीडि़त एक महिला को कोरोना मरीज बता उसका महीनेभर इलाज किया गया और बीती रात में उसकी मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को करीब 5 लाख का बिल थमा दिया। परिजनों ने लाखों के बिल पर आपत्ति करते हुए यहां  नाराजगी जताई है और मांग की है कि पहले उन्हें कोरोना जांच रिपोर्ट दी जाए, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें दोपहर तक कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है।

विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम-पिरदा की सुखबाई (55) को पेट दर्द-उल्टी की शिकायत पर 7 अक्टूबर को उसे यहां देवेंद्र नगर के हैरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे कोरोना पीडि़त बताया और हफ्तेभर तक उसका इसी से संबंधित इलाज  किया। बाद में उसे निमोनिया से पीडि़त बताकर उसका करीब महीनेभर इलाज किया। बीती रात में उसने दम तोड़ दिया।

मृत महिला के बड़े बेटे अमरदास ढीढी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि उसकी मां की हालत बहुत ज्यादा खराब नहीं थी, लेकिन डॉक्टरों ने पहले उसे कोरोना मरीज बता दिया। बाद में उसका महीनेभर निमोनिया का इलाज किया। अस्पताल प्रबंधन ने उसे 4 लाख 71 हजार का बिल थमाया है। इसके अलावा अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल दुकान का 1 लाख से अधिक का बिल है। अस्पताल के डॉक्टर कोरोना जांच रिपोर्ट मांगने पर गोलमोल जवाब देते हुए शव ले जाने पर जोर दे रहे हैं।

अमरदास का कहना है कि वह रोजी-मजदूरी करता है और कोरोना के चलते उसका काम पूरी तरह से बंद है। ऐसे में उसे अब लाखों के अस्पताल बिल की चिंता लगी है। वह अपने बाकी परिजनों के साथ कोरोना जांच रिपोर्ट का लगातार इंतजार कर रहा है। उसका कहना है कि जब तक कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलेगी, शव ले जाना मुश्किल है। दूसरी तरफ, इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से फोन पर चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई चर्चा नहीं हो पाई। 


अन्य पोस्ट