ताजा खबर
फेसबुक पर परिचय हुआ था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 नवंबर। राजधानी रायपुर के कोटा (सरस्वती नगर) में लॉ स्टूडेंट, शादी का प्रलोभन देकर एक युवती का चार साल तक रेप करता रहा। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। पीडि़त युवती की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस घटना की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक डोंगरगढ़ नांदगांव क्षेत्र की एक युवती का जनवरी 2016 में फेसबुक पर रायपुर के एक लॉ स्टूडेंट अजय चौरे(32) से परिचय हुआ। बाद में दोनों यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे। इस दौरान युवक, शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा। शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक ने शादी से इंकार कर कहीं फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी कहीं-कहीं तलाश चल रही है, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। जानकारी सामने आने पर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।


