ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 नवंबर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक पर आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दुर्ग का एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्स ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। दूसरी तरफ हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया। आमानाका पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक ओडिशा की एक ट्रक तेज रफ्तार के साथ आज सुबह शहर पार कर दुर्ग की ओर जा रही थी। इस दौरान टाटीबंध चौक पर उसने सामने से एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार सिपाही रामचंद साहू(57)गंभीर रूप से घायल हो गया। वह, दुर्ग से यहां कोर्ट ड्यूटी पर आ रहा था। दूसरी तरफ हादसे के बाद यहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस, ट्रक जब्त कर घटना की जांच में लगी है।


