ताजा खबर
एक रिक्त पद के लिए 5 नाम छांटकर डीओपीटी को भेजा जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर। अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवार्ड के लिए मंगलवार को 8 अफसरों के इंटरव्यू लिए गए। बताया गया कि इनमें से 5 नाम छांटे जाएंगे, और फिर एक पद के लिए इन सभी का नाम इंटरव्यू के लिए डीओपीटी को प्रस्तावित किया जाएगा।
बताया गया कि सभी विभागों से डिप्टी कलेक्टर से समकक्ष वेतनमान वाले अफसरों के नाम मांगे गए थे। ज्यादातर विभागों से एक या अधिक नाम भेजे गए। इनमें से 8 नाम छांटे गए और फिर मंगलवार को इंटरव्यू हुआ। मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इन सभी का इंटरव्यू लिया। अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवार्ड के लिए एक पद खाली है।
बताया गया कि जनसंपर्क के एडिशनल डायरेक्टर उमेश मिश्रा अकेले ऐसे अफसर हैं, जिनका दूसरी बार नाम आया है। इसके अलावा वित्त विभाग की अल्पना घोष, जीएसटी के गोपाल वर्मा, आदिम जाति कल्याण विभाग के संजय गौर, खाद्य विभाग के जीएस सिकरवार, महिला बाल विकास के राजेश सिंघी और पंचायत के विनय गुप्ता का भी इंटरव्यू लिया गया।
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद डीओपीटी को पांच नाम भेजे जाएंगे। इसके बाद यूपीएससी चेयरमेन अथवा सदस्य की मौजूदगी में इंटरव्यू होगा, जिनमें से एक को आईएएस अवार्ड होगा।


