ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला/पेंड्रा/मरवाही, 30 अक्टूबर। जेसीसीजे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात और बंद कमरे में तकरीबन एक घंटे तक चर्चा हुई। इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
धर्मजीत सिंह ने डॉ. रमन सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि अभी हमारा एकमात्र लक्ष्य स्वर्गीय अजीत जोगीजी को अपमानित करने वालों के खिलाफ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है और इसके लिए मुझे जिस से मिलना पड़ेगा, उस से मैं मिलूँगा। हमारे दल अलग हैं लेकिन इस मुद्दे को लेकर हमारे दिल अलग नहीं है। कोई कुछ बोले, उसकी मैं परवाह नहीं करता हूँ। जेसीसीजे न किसी की ए टीम है और न बी टीम है। हम तो केवल सी मतलब छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाली टीम है।
धर्मजीत ने कहा आज इस लड़ाई का सीधा मतलब है उस सरकार के खिलाफ वोट करना जिसने 1500 पेन्शन की जगह गरीबों को टेन्शन दिया, 2500 बेरोजगारी भत्ता की जगह नौजवानों को केवल धक्का दिया, शराबबंदी की जगह पूरे प्रदेश को शराबमंडी बना दिया, बोनस की जगह केवल बोगस बातें करी, बिजली बिल हाफ की जगह बिजली साफ कर दी और भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या और गुंडा राज में रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।


