ताजा खबर

39 करोड़ 45 लाख से अधिक बकाया, निगम ने जिन्दल स्टील एंड पावर कम्पनी को कुर्की आदेश दिया
27-Oct-2020 9:17 PM
39 करोड़ 45 लाख से अधिक बकाया, निगम ने जिन्दल स्टील एंड पावर कम्पनी को कुर्की आदेश दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  27 अक्टूबर।
पतरापाली में लगे नवीन जिंदल की कम्पनी जिन्दल स्टील एंड पावर प्लांट द्वारा निर्धारित टैक्स समय पर जमा नहीं किया गया है। जिस पर आज निगम आयुक्त आसुतोष पांडेय ने प्लांट को कुर्क करने के आदेश जारी करते हुए आगामी 11 नवम्बर तक कार्रवाई करने के लिए अपने अधिकारी को कहा है।
 
ज्ञात हो कि पूर्व में नगर निगम कार्यालय से पतरापाली स्थित जिन्दल पॉवर प्लांट की विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य में संपत्ति कर पटाने के लिए नोटिस जारी किया था। निगम के आयुक्त के अनुसार ये बकाया राशि  39 करोड़ 45 लाख 75हजार 737 रुपये की है।

आयुक्त की मानें तो इस बकाया राशि के भुगतान जमा करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन प्रबंधन इस मामले में गम्भीरता नही दिखा रहा था। जिसके चलते आज शाम आयुक्त आसुतोष पांडेय ने अपने इंजीनियर ए के तिग्गा को एक आदेश दिया जिसमें जिन्दल प्लॉट को कुर्क कर बकाया राशि निगम कार्यालय में जमा करने को कहा है। इस आदेश में आयुक्त ने आगामी  12 नवम्बर तक पालन करने के लिए कहा है। इस समयावधि के बीच प्लांट की संपत्ति की नीलामी कर राशि वसूलने के आदेश शामिल है।


अन्य पोस्ट