ताजा खबर
त्योहारी सीजन में और बढ़ सकते हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से पिछले 24 घंटों में 58 फीसदी नई मौतें पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों दर्ज की है। इसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और कर्नाटक शामिल हैं। कहा गया है कि त्योहारी सीजन में केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सचिव राजेश भूषण ने कोरोना की स्थिति को लेकर कहा है कि पिछले पांच हफ्तों से देखा जा रहा है कि कोरोना से होने वाली नई मौतों की संख्या में लगातार कमी आई है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अब रिकवरी रेट 90.62 फीसदी पहुंच गया है और यह लगातार बढ़ रहा है, जो एक अच्छा संकेत है। कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के 78 फीसदी एक्टिव मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
संभागीय संयुक्त संचालक, प्रवक्ता डॉ. सुभाष पांडेय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना और अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से मौतें जुलाई से शुरू हुई थी। हालांकि अब मौतें बहुत कम हो रही है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे सभी पिछले दिनों के हैं। जिलों से रिपोर्ट समय पर ना आने के कारण मौत के आंकड़े शुरूआत में कम देखे गए, लेकिन ये आंकड़े अब ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। इस गड़बड़ी को लेकर दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़ व बलौदाबाजार जिले को पत्र भी लिखा गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 18 मार्च से कोरोना केस आने लगे हैं और 7 महीने में यह आंकड़ा पौने दो लाख पार कर चुका है। इसमें 1861 मरीजों की मौत हो चुकी है। 22 हजार के आसपास एक्टिव केस हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।


