ताजा खबर

अजय चंद्राकर ने दी पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना
27-Oct-2020 4:17 PM
अजय चंद्राकर ने दी पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना

कार्यक्रम की तस्वीर


विस भवन भूमिपूजन में अध्यक्ष के अपमान का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर।
विधानसभा में मंगलवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी।
 
पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि 29 अगस्त को नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ। इसमें नाम पट्टिका में दो सांसदों के नीचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का नाम लिखा गया था। यह विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ सदस्यों और छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है।

श्री चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना देते हुए तुरंत इस पर चर्चा की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सूचना  विचाराधीन है।


अन्य पोस्ट