ताजा खबर
विधिक सहायता के लिये सभी जिलों में वर्चुअल कैम्प 31 को
22-Oct-2020 3:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण के चलते बीते 8 माह से विधिक सहायता शिविर आयोजित नहीं हो रहे हैं। इसके चलते विधिक व आर्थिक सहायता के आवेदन लम्बित है। अब इनके निराकरण के लिये 31 अक्टूबर को ई मेगा कैम्प रखा जा रहा है।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा के निर्देश पर सभी जिलों में विधिक सहायता समितियों द्वारा ये कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिनमें विधिक प्राधिकरण के जिला अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शिविर में लम्बित आर्थिक एवं विधिक सहायता के प्रकरण लिये जायेंगे और उनका निराकरण किया जायेगा। प्राधिकरण के नामित वकील और पैरालीगल वालेंटियर्स इसमें सहयोग करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


