ताजा खबर
आरंग शराब दुकान लूट, 3 पकड़ाए, खुलासा शाम को
22-Oct-2020 3:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के करीब गुल्लू आरंग की शराब दुकान में दो महीने पहले हुई 10 लाख की लूट मामले में 3 युवक पकड़े गए हैं। आरंग पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ में लगी है। दो युवक फरार हैं। दूसरी तरफ, पुलिस आज शाम-रात में इस मामले का खुलासा कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि गुल्लू की शराब दुकान में 12-13 अगस्त की रात को चोरों ने धावा बोलकर वहां सो रहे दो गार्डों की जमकर पिटाई करते हुए उन्हें बंधक बना लिया था। इसके बाद यहां के गल्ले में रखे दस लाख रूपए लेकर फरार हो गए थे। घटना को 5 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें विजय मनहरे, विनोद डहरिया, देवभूषण पारधी, राजेश कुमार जांगडे और अग्रभूषण डहरिया शामिल बताए जा रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


