ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 21 अक्टूबर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा कर बलात्कार करने के आरोपी को तपकरा पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को थाना तपकरा अंतर्गत गांव के ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी 14 अक्टूबर को बकरी चरा रही थी, इसी दौरान गांव के डमरूधर का साला प्रेमचंद्र नायक (26) गणपोस, सम्बलपुर ओडिशा ने बहला फुसलाकर अपनी मोटर सायकल में बैठाकर भगा ले गया है। सत्रह अक्टूबर को अपहृता को प्रार्थी थाने लेकर आया और उसने बताया कि कल आरोपी खुद इसे गांव में छोडक़र भाग गया।
पुलिस ने प्रेमचंद्र के मोबाइल नंबर का पता कर सायबर सेल की मदद से लोकेशन प्राप्त कर 19 अक्टूबर को ओडिशा के गणपोस में आरोपी प्रेमचंद्र के घर दबिश देकर उसको हिरासत में लिया। पीडि़ता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 376 एवं 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल किया गया।


