ताजा खबर
यूपीएससी सफल प्रत्याशियों के नाम, ये होंगे अगले आईएएस-आईपीएस
19-Oct-2020 6:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
देश की एक सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा, यूपीएससी, के नतीजे आज घोषित किए गए। इसमें 800 से अधिक लोगों को मेरिट लिस्ट में रखा गया है। सामान्य श्रेणी में 304, ईडब्ल्यूएस में 78, ओबीसी 251, अनुसूचित जाति 129, अनुसूचित जनजाति 67, कुल 829 लोगों के नाम इस लिस्ट में हैं। इनमें से आईएएस में 180, आईएफएस में 24, आईपीएस में 150, लोगों के नाम हैं। इनके अलावा ग्रुप ए की सेवाओं के लिए 438, ग्रुप बी की सेवाओं के लिए 135, नाम हैं।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : यूपीएससी फाइनल के नतीजे घोषित
कुछ देर में इसी जगह कामयाब प्रत्याशियों की लिस्ट पोस्ट की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
















