ताजा खबर

यूपी में बस, पिकअप में भीषण टक्कर, 7 मौतें, 24 घायल
17-Oct-2020 7:54 AM
यूपी में बस, पिकअप में भीषण टक्कर, 7 मौतें, 24 घायल

 पीलीभीत, 17 अक्टूबर (न्यूज़18). उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में रोडवेज बस और पिकप गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस पलट गई. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. थाना पूरनपुर के नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों का पीलीभीत के जिला अस्पताल और बरेली में इलाज कराया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी. इस दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र में पिकअप से उसका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस पलट गई. इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

बस पलटने से कई सवारियां दबीं: पुलिस

बस पलटने से कई सवारियां दब गईं. वहीं पिकअप में भी सवार लोगों को चोटें आई हैं. सभी को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित किया है. वहीं 9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कई लोगों का फॅर्स्ट एड चल रहा है. मृतकों और घायलों को मिलाकर कुल संख्या अभी तक 25 है. बाकी छिटपुट चोट वाले लोग भी हैं. ज्यादातर पीलीभीत और आसपास के जनपदों के लोग हैं.


अन्य पोस्ट