ताजा खबर
भिलाई के लिए सबसे बड़ी खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अक्टूबर। भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टील प्लांट कर्मचारियों के लिए आज शाम को एनजेसीएस की वर्चुअल बैठक में बोनस तय कर दिया गया है। यूनियन एवं प्रबंधन दोनों ही पक्ष 16500 पर सहमत हो गए हैं। जबकि सेल के कारपोरेट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को 14500 दिया जाएगा। बोनस की राशि सभी कर्मचारियों के खाते में 21 अक्टूबर को पहुंच जाएगी।
आज नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील एनजेसीएस की वर्चुअल बैठक एक घंटा विलंब से शाम को शुरू हुई। इस बैठक में प्रबंधन की ओर से सेल चेयरमैन अनिल कुमार एवं ई डी पी एंड ए कॉरपोरेट ऑफिस के के सिंह जबकि यूनियन की ओर से इंटक के संजीवा रेड्डी, एटक बोकारो से रामाश्रय सिंह, बीएमएस राउरकेला से प्रदोष पांडा एवं बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पांडे सहित अन्य शामिल हुए ।13 अक्टूबर को यूनियन द्वारा प्रबंधन के अडिय़ल रवैया के कारण बैठक का बहिष्कार कर दिया गया था। जिस पर से आज प्रबंधन के द्वारा बोनस के लिए 16000 का प्रस्ताव दिया गया था। परंतु यूनियन के द्वारा 17000 का प्रस्ताव दिया गया था। दोनों ही पक्ष के मध्य 16500 पर सहमति बनी। यह राशि भिलाई, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, बर्नपुर, आरएमडी संयंत्र के कर्मचारियों को मिलेगी। जबकि ट्रेनिज, सेलम, भद्रावती, एलॉय, कॉरपोरेट, ऑफिस के कर्मचारियों को 14500 रुपए दिया जाएगा सभी कर्मचारियों के खाते में 21 अक्टूबर को यह राशि पहुंच जाएगी।


