ताजा खबर
दंतेवाड़ा 16 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस थाना कटेकल्याण अंतर्गत तेलम, टेटम और जियाकोड़ता इलाके की गश्ती पर पुलिस निकली थी। इसी दौरान तेलम गांव के समीप नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसके उपरांत तेलम से वापस लौटते समय नक्सलियों ने फिर से आईईडी विस्फोट कर पुलिस पर गोलियां बरसाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए।
घटनास्थल से दो नक्सली गिरफ्तार किए गए। इनमें नंदा माडवी (22) तेलम जो कि जन मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत था। वहीं बाल संघम अध्यक्ष हांदा माड़वी (23) निवासी ग्राम तेलम शामिल है। घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया है।


