ताजा खबर
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। आज सुबह नवापारा शहर से 10 किमी दूर ग्राम दादरझोरी में एक किसान ने अपने खेत के मेड़ में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के अभनपुर विस क्षेत्र के ग्राम दादरझोरी के किसान कमलेश साहू (35 वर्ष) ने आज सुबह अपने घर से परिजनों को यह कहकर निकला कि मैं काम करने के लिए खेत जा रहा हूं, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे अपने खेत के पेड़ पर लगे कसही के पेड़ पर फांसी पर झूलते हुए देखा गया।
ग्राम वासियों एवं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस में दी। जिस पर थाना गोबरा नवापारा के पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए नवापारा शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।
पुलिस के अनुसार किसान की आत्महत्या का कारण अज्ञात है। थाना गोबरा नवापारा ने मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।
इधर, ग्राम पोड़ कठिया के मध्य नहर नाली के पास गांव के ही युवक बिंदेश्वर पिंजरा (21 वर्ष) को मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच पश्चात बताया कि उक्त युवक जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया है। मर्ग कायम करते हुए पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए शव को बरामद किया गया।


