ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
मैक्सिको में अभी खाड़ी पर से बुरा तूफान पहुंचा है और लोग अपनी जान की फिक्र करते घरों में दुबके हैं। हरीकेन डेल्टा की वजह से बड़ी तबाही की आशंका है। ऐसे में एक आदमी ने बेघर कुत्ते, बिल्ली और दूसरे जानवरों के लिए अपना घर खोल दिया है। रिकॉर्डो पिमेन्टेल के घर पर अभी करीब तीन सौ कुत्तों को शरण मिली हुई है, बहुत सी बिल्लियां वहां हैं, और भेड़ों का एक झुंड भी है। उसका कहना है कि घर गंदा जरूर हुआ है लेकिन वह साफ हो सकता है। चीजें टूट रही हैं लेकिन उन्हें दुबारा खरीदा जा सकता है। आज यही देखकर खुशी होती है कि ये सब स्वस्थ हैं, इन्हें जख्मी होने का खतरा नहीं है, और एक संभावना यह है कि तूफान निकल जाने के बाद कोई परिवार इन्हें अपना भी लें।
यह सिलसिला 6 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ जब रिकॉर्डो ने अपने बनाए हुए एक पशु-शेल्टर के लिए इस तूफान के दौर में दोस्तों से खाने का दान मांगा। चूंकि तूफान के दौरान सब दुकानें भी बंद रहेंगी, इसलिए खाने की कमी हो सकती थी, और इतनी बड़ी संख्या में जानवरों के लिए खाना जुटाना मुश्किल काम था। दुनिया के लोगों ने उसे हजारों डॉलर भेजे, और रिकॉर्डो पिमेन्टेल के परिवार के बाकी लोग भी पशुओं को बचाने में लगे जिन्हें कि उन्हें पालने वाले छोड़ गए थे। आज उसके घर का हर कमरा जानवरों से भरा हुआ है। (जानकारी द गार्डियन से, तस्वीर सौजन्य एपी)


