ताजा खबर

रायपुर में भाजपा नेता के भाई पर ईडी छापा
16-Oct-2020 3:37 PM
रायपुर में भाजपा नेता के भाई पर ईडी छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भाजपा नेता केदार गुप्ता के छोटे भाई विजय गुप्ता के यहां दबिश दी। बताया गया कि विजय गुप्ता के प्रतिष्ठान में कुछ माह पहले वन विभाग ने छापेमारी की थी जिसमें वन्यप्राणियों के प्रतिबंधात्मक अवशेष बरामद किए थे। 

उस वक्त वन्यप्राणियों के अवशेष की कीमत करीब 8 से 10 करोड़ रूपए बताई गई थी। वन विभाग ने प्रकरण दर्ज करने के बाद ईडी को भी इसकी सूचना भेज दी थी। गोलबाजार के जिस जड़ी-बूटी के प्रतिष्ठान में छापेमारी हुई थी वह सिविल लाइंस के रायगढ़ बाड़ा निवासी विजय गुप्ता है। प्रकरण की सूचना ईडी को भी भेज दी गई थी।
 
शुक्रवार को ईडी की टीम सुबह विजय गुप्ता के निवास पर दबिश दी। उनके निवास पर करीब दो घंटे से अधिक समय तक ईडी की टीम ने जांच पड़ताल की और पूछताछ की। जांच का विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है। इस पूरे मामले में भाजपा नेता केदार गुप्ता ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में स्पष्ट किया कि उनके भाई का अलग व्यवसाय है। पुराने प्रकरण को लेकर ईडी की जांच टीम आई हुई थी। जांच भी पूरी हो चुकी है।


अन्य पोस्ट