ताजा खबर

गुरप्रीत अपहरण के पीछे का राज खुला, बिहार में आधा दर्जन पकड़ाए
16-Oct-2020 12:11 PM
गुरप्रीत अपहरण के पीछे का राज खुला, बिहार में आधा दर्जन पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर।
देवादा के ढाबा कारोबारी के बेटे गुरप्रीत सेठी अपहरण कांड में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच चल रही लुकाछिपी खत्म होने की खबर है। बताया गया है कि 17 साल के किशोर गुरप्रीत को अपहृत किए जाने की असली वजह उसके पिता की अपहृताओं से लाखों रूपए का बकाया होना है। इस अपहरण के तार सीधे बिहार से जुड़े हुए है। 

सूत्रों का कहना है कि औरंगाबाद से सटे एक गांव में राजनांदगांव पुलिस ने चंदन गुप्ता नामक अपहृर्ता को हिरासत में लिया है। वही इस मामले के उसका भाई बिट्टू को भी पुलिस ने धरदबोचा है। बताया जाता है कि ढाबा मालिक बलजीत सेठी पर दबाव बनाने के लिए गुरप्रीत को अगवा किया गया था। 

सूत्रों का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने गुरप्रीत की मां को बार-बार पुलिस से शिकायत नही करने की चेतावनी दी थी। दरअसल आईपीएल मैच में पिता बलजीत करीब 40 लाख रूपए सट्टे में हार गया था। बिहार और मध्यप्रदेश के सटोरियों को बलजीत ने बकाए रकम से मात्र 4 लाख रूपए ही लौटाए थे। इसके बाद से वह रकम देने से ना-नुकुर कर रहा था। 

सूत्रों का कहना है कि सट्टे की रकम वसूलने के लिए गुरप्रीत सेठी को अगवा किया गया। पुलिस के पास मामला जाने के कारण अपहरणकर्ताओं का दबाव काम नहीं आया। आखिरकार गुरप्रीत को मध्यप्रदेश के सागर में बस से नागपुर भेज दिया गया। 

सूत्रों का कहना है कि इस बस में चंदन गुप्ता भी सवार था। नागपुर पहुंचने के बाद गुरप्रीत को राजनांदगांव के लिए रवाना कर चंदन गुप्ता उप्र के बस में सवार होकर बिहार चला गया। बताया जाता है कि गुरप्रीत के पिता को महासमुंद जिलें के सरायपाली के रहने वाले एक युवक अविनाश चावड़ा ने सटोरियों से संपर्क कराया था। चावड़ा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

सूत्रों का कहना है कि अपहरणकांड में शामिल एक आरोपी ज्ञानेन्द्र प्रताप उर्फ लल्लू को भिलाई से हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूरे कांड में शामिल होने के आरोप में 6 युवकों को हिरासत में लिया है। 

बताया जाता है कि ढाबा मालिक बलजीत सेठी के कारगुजारियों का खामियाजा उसके बेटे को भुगतना पड़ा है। गुरप्रीत और उसकी मां से पुलिस अपहृताओं से आरोपियों की आवाज और चेहरे की पहचान कर रही है।
 
सूत्रों का कहना है कि आजकल में नांदगांव पुलिस समूचे अपराधिक मामले का खुलासा कर सकती है।


अन्य पोस्ट