ताजा खबर

रात तक 2228 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर जिले से 621
13-Sep-2020 10:34 PM
रात तक 2228 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर जिले से 621

आज कुल 16 मौतें 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
राज्य में आज रात 10.15 बजे तक 2228 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 621 रायपुर जिले से हैं। कुछ और जिलों में भी सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बिलासपुर 309, राजनांदगांव 253, रायगढ़ 150, और बलौदाबाजार 108, इनके अलावा दुर्ग 79, कोरबा 76, जांजगीर-चांपा 64, बालोद 60, मुंगेली 59, महासमुंद 57, सूरजपुर 52, दंतेवाड़ा 43, गरियाबंद व बेमेतरा 36-36, अन्य जिलों की संख्याएं साथ के चार्ट में देखें-

आज राज्य में कुल 16 मौतें हुई हैं जिनमें 13 अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे और 3 कोरोना-मौतें हुई हैं।


अन्य पोस्ट