ताजा खबर

कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ मुझे : डॉ. हर्षवर्धन
13-Sep-2020 10:18 PM
कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ मुझे : डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कोरोना वायरस से जुड़े सवालों पर लोगों के साथ 'संडे संवाद' किया. कोरोना वायरस संक्रमण पर देश की जनता से सीधे बात करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. रविवार को इस संवाद का पहला एपिसोड था.

एक घंटे से ज़्यादा देर चले इस डिजीटल संवाद कार्यक्रम में डॉ. हर्षवर्धन ने कई लोगों के सवालों के जवाब दिये.

ज़्यादातर सवाल वैक्सीन से जुड़े हुए ही थे.

सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में वैक्सीन पर काम हो रहा है. कौन सी वैक्सीन सबसे अच्छी और कारगर साबित होगी, ये नहीं कहा जा सकता है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड वैक्‍सीन जारी करने की कोई तारीख़ निर्धारित नहीं की गई है.


हालांकिउन्‍होंने कहा कि कोविड वैक्‍सीन अगले साल की पहली तिमाही में तैयार हो सकती है.

संवाद के दौरान एक सवाल यह भी पूछा गया कि क्या अगर वैक्सीन आ जाएगी तो आपको इतना भरोसा है कि आप ख़ुद इसे लगवाएंगे?

यह सवाल आकांक्षा और जैस्मीन ने किया था.

इस सवाल के जवाब में डॉ. हर्षवर्धन ने जवाब देते हुए कहा कि इस प्रश्न के दो पहलू हैं.

उन्होंने कहा, "पहला तो यह कि जो भी वैक्सीन उपलब्ध होगी वो पूरी तरह से सुरक्षित होगी या नहीं. अगर आपके मन में यह शक है तो उस शक को दूर करने के लिए, विश्वास को और मज़बूत करने के लिए अगर भारत के स्वस्थ्य मंत्री को सबसे पहले वैक्सीन लगवानी होगी तो मैं (डॉ. हर्षवर्धन) ख़ुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाऊंगा."

डॉ. हर्षवर्धन ने इसी सवाल के जवाब को आगे जारी रखते हुए कहा कि मेरा एक मत यह भी है कि वैक्सीन जब भी उपलब्ध होगी तो सबसे पहले उन लोगों को वैक्सीन मिलनी चाहिए जिन्हें देश में सबसे अधिक इसकी ज़रूरत होगी.

"सबसे पहले वैक्सीन उन लोगों को लगनी चाहिए, जिन्हें इसकी सबसे अधिक ज़रूरत है." (बीबीसी) 


अन्य पोस्ट