ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ में आज शाम 6.45 तक दो हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आज के आंकड़े के मुताबिक शाम तक 2107 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें सर्वाधिक 613 अकेले रायपुर जिले के हैं। इसके अलावा तीन और जिलों में सौ से अधिक पॉजिटिव की खबर है। दुर्ग में 339, राजनांदगांव 304, और बिलासपुर 133 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आईसीएमआर के आंकड़े राज्य सरकार के आंकड़ों से अलग रहते हैं, और देर रात आने वाले राज्य के बुलेटिन में इनमें से कुछ जिलों के आंकड़े कम-अधिक भी होते हैं क्योंकि राज्य शासन इन आंकड़ों में से पुराने मरीजों के रिपीट टेस्ट हटाता है, और कई नए रिजल्ट जोड़ता भी है।
आज के आंकड़े इस प्रकार हैं- रायपुर जिला 613, दुर्ग 339, राजनांदगांव 304, बिलासपुर 133, सरगुजा 78, बलौदाबाजार 72, बीजापुर 58, रायगढ़ 52, सूरजपुर 49, बालोद 45, दंतेवाड़ा 43, जांजगीर-चांपा 39, गरियाबंद और बस्तर 35-35, मुंगेली 28, महासमुंद 25, बेमेतरा 20, कबीरधाम और कांकेर 18-18, कोरिया 17, कोंडागांव 16, बलरामपुर 14, कोरबा 12, सुकमा 9, जशपुर 8, और नारायणपुर 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


