ताजा खबर
फोटो लेने पर मना करते छिपने लगे, राजधानी का मारवाड़ी श्मशान घाट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। राजधानी रायपुर के मारवाड़ी श्मशानघाट में तैनात निगम कर्मी कोरोना से मृत लोगों का दाह संस्कार बिना पीपीई किट लगाए कर रहे हैं। ऐसे में उन सभी को संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक एक दिन में यहां कोरोना से मृत दो शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। इस दौरान निगम प्रशासन से यहां तैनात निगम कर्मियों को पीपीई किट से लेकर सभी जरूरी सामान का खर्च दिया जा रहा है, लेकिन यहां तैनात कर्मी पैसा बचाने के चक्कर में मेडिकल से पीपीई किट ही नहीं खरीद रहे हैं और बिना पीपीई किट लगाए दाह संस्कार में लगे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ फोटोग्राफर निगम कर्मियों के इस खेल का पता लगाते हुए यहां फोटो लेने पहुंचा तो दाह संस्कार में लगे निगम कर्मी इधर-उधर छिपते हुए फोटो लेने से मना करने लगे। इतना ही नहीं, पीपीई किट न लगाने के सवाल पर गोल-मोल जवाब भी देने लगे। माना जा रहा है कि उनकी इस लापरवाही से उन लोगों के साथ आसपास के और लोग संक्रमित हो सकते हैं।


