ताजा खबर

कोरोना-शव जलाने और अफसर के रवैये को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
06-Sep-2020 4:07 PM
कोरोना-शव जलाने और अफसर के रवैये को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

अंत्येष्टि का विरोध करने पर सरपंच को आयुक्त ने ‘टांगने’ की धमकी दी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
राजनांदगांव शहर में कोरोना से मौतों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी के बीच  मृतकों के दाहसंस्कार को लेकर गठुला पंचायत द्वारा जमकर विरोध करते रविवार को प्रदर्शन किया गया।  

ग्रामीणों ने कोरोना मृतकों के शव का पंचायत की जमीन पर अंत्येष्टि किए जाने का खुलकर विरोध किया है। विरोध करने से भडक़े नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक की सरपंच से कहा-सुनी हो गई। इस आपसी बहस में आयुक्त ने सरपंच को उल्टा टांग देने की बात भी कही। जिसके चलते विवाद और गहरा गया। बताया गया है कि कोरोना मृतकों के शव के अंतिम संस्कार के लिए गठुला पंचायत के सरकारी जमीन को शमशान बनाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बात को लेकर सरपंच ने कड़ा विरोध जताया। जिसके चलते बवाल खड़ा हो गया। इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने च्छत्तीसगढ़’ से कहा कि विवाद को सुलझा लिया गया है। आपसी बैठक में फैसला लिया जाएगा। 

गठुला सरपंच गौरव कुमार बोरकर ने बताया कि मुझे खबर मिली कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनकी अंत्येष्टि के लिए  यहां मुक्तिधाम बनाया जा रहा है। इस खबर के बाद मौके पर पहुंचकर ठेकेदार से फोन पर चर्चा की। ठेकेदार ने मुक्तिधाम के संबंध में आयुक्त से बात करने कहा और आयुक्त से बात करवाया। 

उन्होंने आयुक्त को अवगत कराया कि इस क्षेत्र में किसानों का 2 से 3 सौ एकड़ खेती जमीन है और ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने आयुक्त को उक्त मुक्तिधाम के लिए आपत्ति की। इसके बाद प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। यहां आने के बाद एसडीएम ने ग्राम विकास समिति के सदस्यों और पंचों और मुझे यहां से भगा दिया। तत्पश्चात पंचायत भवन चला गया और जनपद सदस्य को उक्त घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपर कलेक्टर को अपनी समस्या रखने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर को अपनी बात रखी। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को नक्शा के माध्यम से ग्राम पंचायत की जमीन की जानकारी दी। तत्पश्चात निगम आयुक्त श्री कौशिक भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद श्री कौशिक ने बदतमीजी से बात करते कहा कि च्बे तेरे को सरपंच किसाने बनाया, तू कहां से सरपंच बना, ऐ अंदर करो इसको - उल्टा लटकाओ’। 

इधर रविवार को सैकड़ों की संख्या में गठुला पंचायत के ग्रामीणों ने गठुला नाला के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया। वहीं कोरोना से मृतकों के दाहसंस्कार को लेकर जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने कोरोना मृतकों के शव का पंचायत की जमीन पर अंत्येष्टि किए जाने का खुलकर विरोध किया है। प्रदर्शन के दौरान मामले को सुलझाने के बाद आपसी बैठक में फैसला लेने की बात अफसर कह रहे हैं।


अन्य पोस्ट