ताजा खबर

शाम तक राज्य ने 1172 पॉजिटिव बताए, रायपुर 398
05-Sep-2020 7:32 PM
शाम तक राज्य ने 1172 पॉजिटिव बताए, रायपुर 398

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शाम 7.15 तक आज के 1172 कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी है। इनमें सर्वाधिक 398 रायपुर जिले से हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 1736 पॉजिटिव, रायपुर जिले में सर्वाधिक 675

इसके अलावा दुर्ग जिला 155, बिलासपुर 96, बालोद 69, रायगढ़ 54, जांजगीर-चांपा 46,  सूरजपुर 28, बलरामपुर 27, कोंडागांव व महासमुंद 25-25, धमतरी 23, बस्तर व सरगुजा 21- 21, बलौदाबाजार 20, गरियाबंद 18, बेमेतरा 15, कोरिया 14, कबीरधाम 13, कांकेर 12, मुंगेली 11, नारायणपुर 10, बीजापुर 9, जीपीएम 5, अन्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
 
इसके पहले शाम 6.30 तक आईसीएमआर के आंकड़े 1736 कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं, और रात तक ये दोनों आंकड़े बराबर होते हैं। 


अन्य पोस्ट