ताजा खबर
14 से 20 तक सेवा सप्ताह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। कोरोना के खतरे के बीच भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए कार्यक्रम जारी किए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। श्री मोदी के जन्मदिवस पर वेबिनार के जरिए 70 बड़ी वर्चुअल कॉफ्रेंस के आयोजन की तैयारी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का 17 तारीख को जन्मदिन है। इस मौके पर 14 से 20 सितंबर तक प्रदेशभर में मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिशानिर्देश जारी किए हैं।
यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान किया जाएगा। हर जिले में 70 गरीब बस्तियों-अस्पतालों में कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हर वितरण किया जाए। यह भी कहा गया है कि कोविड से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार और अस्पताल के जरिए प्लाजमा डोनेशन कराएं।
युवा मोर्चा को सभी बड़े जिलों में 70 ब्लड डोनेशन कैंप और छोटे जिलों में प्रत्येक मंडल में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना होगा। प्रत्येक बूथ पर 70 वृक्षारोपण कार्य करने के अलावा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा। हर जिले के 70 गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिला मुख्यालय में 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का कार्य किया जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कृतत्व पर वेबिनार के जरिए 70 वर्चुअल कॉफ्रेंस का आयोजन किया जाना चाहिए। इस वर्ष कोविड को ध्यान में रख उनसे संबंधित 70 स्लाइड प्रदर्शनी सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित और प्रसारित होना चाहिए।


