ताजा खबर

इंस्टाग्राम स्टोरीज के ऑटो-शेयर फीचर पर फेसबुक का काम जारी
05-Sep-2020 5:44 PM
इंस्टाग्राम स्टोरीज के ऑटो-शेयर फीचर पर फेसबुक का काम जारी

 सैन फ्रांसिस्को, 5 सितंबर (आईएएनएस)| फेसबुक के एक ऐसे नए फीचर पर काम करने की बात सामने आई है, जिससे यूजर्स फेसबुक में रहते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज को देख सकेंगे। फीचर की मदद से एक ही संदेश को क्रॉसपोस्टिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर पर टेस्ट करने के एक हिस्से के रूप में फेसबुक पर इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखने के लिए पहले अपने दो इन्हीं अकांउट को लिंक करना पड़ेगा।

इंस्टाग्राम पर जो लोग आपको फॉलो करते हैं, सिर्फ वही फेसबुक पर आपकी स्टोरीज को देख पाएंगे।

शुक्रवार को द नेक्स्ट वेब (टीएनडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर इस बदलाव पर सबसे पहले नजर मैट नर्वरा की पड़ी।

फेसबुक ने बाद में सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट से इसकी पुष्टि की।

सोशल मीडिया नेटवर्क ने कहा कि फीचर में यूजर की गोपनीयता का भी ख्याल रखा गया है, क्योंकि इंस्टाग्राम यूजर्स के पास यह ऑप्शन रहेगा कि वे फेसबुक पर अपनी स्टोरी दिखाना पसंद करेंगे या नहीं।


अन्य पोस्ट