ताजा खबर

बस-ट्रक भिड़ंत, रायपुर में 7 मजदूरों की मौत
05-Sep-2020 8:37 AM
बस-ट्रक भिड़ंत, रायपुर में 7 मजदूरों की मौत

ओडिशा से काम करने गुजरात जा रहे थे, दर्जनों जख्मी  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 5 सितम्बर. राजधानी रायपुर में शहर से लगे हुए छेरी खेड़ी के पास सुबह करीब साढ़े तीन बजे भीषण सड़क हादसा, बस और ट्राली की भिड़ंत, 6 मजदूरों की ऑनस्पॉट मौत. ओडिशा से गुजरात जा रहे थे काम करने के लिए.  मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला, घायलों को आंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया.

ये 70 मजदूर ओडिशा के गंजाम से गुजरात के सूरत जा रहे थे, सभी पुरुष थे. शाम को बस से रवाना हुए थे. अँधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्राली से बस टकरा गयी. 6 मजदूर मौके पर ही मारे गए, एक और अस्पताल के रास्ते चल बसा. 8 घायल मजदूर रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किये गए हैं. कई और लोग मामूली जख्मी हैं. 

 

 एक्सीडेंट के बाद ट्राली वहां से भाग निकली. 

फोटो और जानकारी - फोटोग्राफर हेमंत गोस्वामी 


अन्य पोस्ट