ताजा खबर

कोरोना हुआ ढाई हज़ार पार ! एक दिन में रिकॉर्ड 22 मौतें
04-Sep-2020 11:35 PM
कोरोना हुआ ढाई हज़ार पार ! एक दिन में रिकॉर्ड 22 मौतें


राज्य 2599 , रायपुर 865 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 4 सितम्बर. राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव एक दिन में रिकार्ड ढाई हज़ार पार कर गए. रात 11 . 30 बजे राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 911 और पॉजिटिव मिलने की खबर दिए. इसके पहले के 1688 पॉजिटिव मिलकर आज कुल 2599 कोरोना पॉजिटिव हो गए है. 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : रात 8.15 बजे तक 1688 पॉजिटिव, रायपुर 567-राज्य शासन

रात 11. 30 के बुलेटिन में रायपुर से 298 पॉजिटिव और मिले जिन्हे मिलाकर इस जिले से 865 पॉजिटिव हो गए हैं. बाकी जानकारी बुलेटिन में देखें. 

 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : कोरोना के कारण गरीबी के चरम स्तर पर पहुंच सकती हैं दुनिया की 4.7 करोड़ महिलाएं: यूएन 

आज रात तक एक दिन में रिकॉर्ड 22 मौतें भी दर्ज़ हुई हैं.  


अन्य पोस्ट