ताजा खबर

सातपारा अभनपुर में 5 से अधिक पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित
04-Sep-2020 4:15 PM
सातपारा अभनपुर में 5 से अधिक  पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 4 सितंबर। अभनपुर से लगे सातपारा गांव में 5 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं और संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां मेडिकल इमरजेंसी व अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं सफाई-सेनिटाइज का काम जारी है।

जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में पूर्व में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 भवन एवं पश्चिम में प्रभाकर राव का पक्का बाउण्ड्रीवाल तथा उत्तर में मेसर्स सांई बिल्डर्स कॉलोनी का बाउण्ड्रीवाल और दक्षिण में गंगाराम साहू का किराना दुकान तक की परिसीमाएं तय की गई है। कंटेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा, जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा सामाजिक दूरी तय करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आने-जाने वाले सभी लोगों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।

कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी  आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी से जरूरी सामानों की सप्लाई की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों का आना-जाना भी पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।  गैर जरूरी किसी भी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अंदर आना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होंगे। कंटेनमेंट जोन में शासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था तय की जा रही है।


अन्य पोस्ट