ताजा खबर

हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे भूपेश, मरवाही चुनाव पर चर्चा संभव
04-Sep-2020 3:04 PM
हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे भूपेश, मरवाही चुनाव पर चर्चा संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली गए हैं। उनकी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ बैठक होगी। कहा जा रहा है कि मरवाही उपचुनाव के अलावा बिहार में विधानसभा चुनाव, निगम-मंडलों में नियुक्ति के साथ-साथ कोरोना के चलते राज्य के हालात पर चर्चा होगी। 

मरवाही उपचुनाव का ऐलान जल्द हो सकता है। यह सीट पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के कारण खाली हुई है। यहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जोगी परिवार के सोनिया गांधी से बेहतर रिश्ते हैं। इन सबके बीच हाईकमान के बुलावे पर मुख्यमंत्री श्री बघेल नियमित विमान से दिल्ली गए हैं। 

सूत्रों के मुताबिक निगम-मंडलों में नियुक्ति पर भी बात हो सकती है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर निगम-मंडलों की दूसरी सूची तैयार कर ली है। चर्चा है कि पार्टी हाईकमान सूची पर मुहर लगा सकती है। इससे परे राज्य में कोरोना को लेकर हालात गंभीर होते जा रहे हैं।
 
राज्य सरकार अपनी तरफ से कोशिश भी कर रही है, लेकिन स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण से बाहर हो रही है। विशेषकर रायपुर की स्थिति भी भोपाल और इंदौर जैसी होने लगी है। चर्चा है कि पार्टी के नेता, कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर हाईकमान से बात कर सकते हैं। यही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ के नेताओं को वहां प्रचार के लिए भेजा जा सकता है। इस मसले पर भी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा हो सकती है। 


अन्य पोस्ट