ताजा खबर

शाम तक 837, रायपुर जिले में 300 पॉजिटिव-राज्य शासन
03-Sep-2020 7:15 PM
शाम तक 837, रायपुर जिले में 300 पॉजिटिव-राज्य शासन

13 मौतें भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर।
राज्य शासन ने आज प्रदेश में 837 कोरोना पॉजिटिव की पहचान शाम 7 बजे तक की है। इनमें सर्वाधिक 300 रायपुर जिले के हैं।

उल्लेखनीय है कि शाम 6.45 तक केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़े प्रदेश में 1896 कोरोना पॉजिटिव दर्ज कर चुके हैं जिसमें 718 रायपुर जिले में हैं।
राज्य शासन के अभी मिले आंकड़ों के मुताबिक जांजगीर-चांपा 112, राजनांदगांव 92, गरियाबंद 69, बिलासपुर 64, महासमुंद 53, कोरिया 32, दुर्ग 31, रायगढ़ 21, धमतरी 17, कबीरधाम 14, बालोद 13, बस्तर 6, मुंगेली व सरगुजा 4-4, अन्य राज्य 2, बेमेतरा, कोंडागंाव, बलौदाबाजार  1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य शासन के अनुसार आज 13 कोरोना-मौतें हुई हैं, और आज 17258 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में अब तक कुल 312 मौतें हो चुकी हैं।


अन्य पोस्ट