ताजा खबर
नई दिल्ली, 1 सितंबर। अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जनवरी 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने फेसबुक इंडिया को 44 ऐसे फेसबुक पेजों की सूची दी थी जो पार्टी के ख़िलाफ़ चल रहे थे. हालांकि, बीजेपी का दावा है कि ये पेज अपेक्षित मानकों का उल्लंघन कर रहे थे और बिना तथ्यों पर आधारित पोस्ट डाल रहे थे.
इनमें 44 पेजों में से 14 पेज सोमवार तक फेसबुक पर नहीं थे.
बीजेपी ने जिन पेजों की सूची भेजी थी उनमें भीम आर्मी का आधिकारिक अकाउंट, व्यंग्य वेबसाइट 'वी हेट बीजेपी', कांग्रेस का समर्थन करने वाले अनाधिकारिक अकाउंट और 'द ट्रुथ ऑफ गुजरात' पेज (अधिकतर ऑल्ट न्यूज़ की फैक्ट चैक स्टोरी शेयर होती थीं) शामिल हैं.
कुछ अन्य पेजों में पत्रकार रवीश कुमार और विनोद दुआ का समर्थन करने वाले पेज शामिल हैं.
अख़बार लिखता है कि पिछले साल नवंबर में बीजेपी ने फेसबुक इंडिया से डिलीट किए गए 17 पेजों को फिर से शुरू करने के लिए कहा था. इसके अलावा दक्षिणपंथी विचारधारा वाली दो न्यूज़ वेबसाइट 'द चौपाल' और 'ऑपइंडिया' को मॉनेटाइज़ करने के लिए कहा था. मॉनेटाइज़ करने का मतलब है कि उस पेज को विज्ञापन आना और उसके लिए पैसे मिलना.
ये सभी 17 पेज फेसबुक पर फिर से शुरू हो गए हैं. फेसबुक ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय से कहा है कि ये पेज गलती से डिलीट कर दिए गए थे.
बीजेपी की जीत परअंखी दास के मैसेज
फेसबुक से ही जुड़ी एक और ख़बर है. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने फेसबुक की वरिष्ठ अधिकारी अंखी दास के कुछ मैसेज सार्वजनिक किए हैं जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के कैंपेन का समर्थन करने की बात कह रही हैं.
अंखी दास फेसबुक की भारत में लोक नीति की निदेशक हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल का दावा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने से एक दिन पहले अंखी दास ने कंपनी के कर्मचारियों को मैसेज किया था, ''हमने उनके सोशल मीडिया कैंपेन में आग लगा दी और बाकी सब ज़रूर इतिहास है.''
हालांकि, फेसबुक ने कहा है कि पोस्ट का गलत संदर्भ समझा गया है.
अंखी दास पर पहले ही बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लग रहा है. उन्होंने कांग्रेस की हार पर लिखा था, ''आखिरकार, तीस साल के जमीनी काम से भारत को स्टेट सोशलिज्म से मुक्ति मिल गई.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक ये मैसेज 2012 और 2014 के बीच इंटरनल ग्रुप में किए गए थे. एक मैसेज में उन्होंने पीएम मोदी को स्ट्रॉन्गमैन बताया था. (BBC)


