ताजा खबर

शाम तक 1527 पॉजिटिव, अकेले रायपुर जिले में 496
01-Sep-2020 7:19 PM
शाम तक 1527 पॉजिटिव, अकेले रायपुर जिले में 496

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर।
आज शाम 7 बजे तक छत्तीसगढ़ में 1527 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 496 अकेले रायपुर जिले में हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक राजनांदगांव 136, दुर्ग 135, बिलासपुर 129, बस्तर 113, रायगढ़ 106, कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

सौ से कम वाले जिलों में जांजगीर-चांपा 78, दंतेवाड़ा 60, कोरबा 35, नारायणपुर 29, धमतरी 28, बालोद 27, बलौदाबाजार 21, गरियाबंद 26, कांकेर 18, बलरामपुर 14, महासमुंद 12, सूरजपुर 10, बेमेतरा 15, जशपुर 11, मुंगेली 10, सुकमा और सरगुजा 5-5, कबीरधाम 3, बीजापुर, कोंडागांव 2-2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य शासन ने इसी समय तक 474 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है, इसमें रायपुर जिले में 189 हैं। रायगढ़ 60, बिलासपुर 49, राजनांदगांव 48, कोरबा 25, दुर्ग 26, बस्तर 18, जांजगीर-चांपा 15, दंतेवाड़ा 12, जशपुर 5, बेमेतरा और महासमुंद 3-3, धमतरी, बलौदाबाजार और गरियाबंद 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य शासन के आंकड़े आईसीएमआर से काफी पीछे चलते हैं, लेकिन रात तक या तो बराबर हो जाते हैं, या आगे बढ़ जाते हैं। 


अन्य पोस्ट