ताजा खबर
आईसीएमआर के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को 10 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। खास बात यह है कि बिना जांच के ही ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ऐसा किया जा रहा है।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में रोज सैकड़ों पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इसमें से गंभीर मरीज एम्स या अंबेडकर अस्पताल जैसी जगहों पर भर्ती किए जा रहे हैं। वहीं कम लक्षण वाले मरीज होटलों या अन्य जगहों पर रखे जा रहे हैं और 10 दिन रखने के बाद आगे कोई और लक्षण न दिखने पर उसकी छुट्टी कर दी जा रही है। डिस्चार्ज करते समय उनसे कहा जा रहा है कि वे अपने घरों में 14 दिन तक आइसोलेट रहें।
डॉक्टरों का मानना है कि बिना लक्षण वाले मरीजों में 10 दिन दवा लेने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर रह जाता है। वे 14 दिन होम क्वॉरंटीन में रहने के बाद अपना कामकाज निपटा सकते हैं और परिजनों से भी मिल सकते हैं। वैसे करीब 65 फीसदी मरीज बिना लक्षण वाले आ रहे हैं, जो 10 दिन दवा लेने के बाद ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं। डिस्चार्ज के समय उनकी जांच जरूरी है। कोई लक्षण सामने आने पर डिस्चार्ज नहीं किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रोज करीब 13-14 सौ पॉटिटिव सामने आ रहे हैं। इसमें राजधानी रायपुर और आसपास से करीब 4-5 सौ मरीज शामिल रहते हैं। इन मरीजों में बिना लक्षण वालों की संख्या ज्यादा बताई जाती है और ऐसे मरीज छोटे कोरोना अस्पतालों या होटलों में रखे जा रहे हैं। यह जरूर है कि कुछ गंभीर मरीज अपनी जान भी गवां रहे हैं।
8 मौतें, कोरोना से एक
प्रदेश में कल 8 मौतें दर्ज की गई, जिसमें से एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। बाकी 7 मरीज बीपी-शुगर के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त रहे हैं। मृतकों में रायपुर से 3 और भाटापारा, कोरिया, सेपला-भिलाई, कवर्धा, रायगढ़ से 1-1 रहे।


