ताजा खबर
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोविड-19 संक्रमितों संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. वहीं मरने वालों की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ रही है. अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना सबसे तेजी से फैल रहा है. भारत, अमेरिका, ब्राज़ील और रूस दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है. जहाँ संक्रमितों की संख्या 10-10 लाख से ज्यादा है. पूरी दुनिया में अब तक दो करोड़ 56 लाख 33 लाख 194 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें आठ लाख 54 हज़ार 747 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक करोड़ 79 लाख 38 हज़ार 980 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, हालाँकि दुनियाभर में अभी 68 लाख 39 हज़ार 467 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
बीते 24 घंटों दौरान दुनिहयाभार में दो लाख 59 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं और 4500 से ज्यादा जान गई है. पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. जहाँ अब तक 62 लाख 11 हज़ार 796 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 87 हज़ार 736 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अब तक 34 लाख 56 हज़ार 263 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, हालाँकि यहां अभी भी 25 लाख 67 हज़ार 797 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित बने हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहाँ 38 हज़ार 560 नए मामले सामने आये हैं और 512 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में साढे़ 10 लाख से ज्यादा हुए टेस्ट, अब तक कुल 4.14 करोड़Coronavirus: देश में पहली बार एक दिन में साढे़ 10 लाख से ज्यादा हुए टेस्ट, अब तक कुल 4.14 करोड़
अमेरिका के बाद ब्राज़ील में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. यहाँ अब तक 39 लाख 10 हज़ार 901 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमे से एक लाख 21 हज़ार 515 लोगों मौत हो चुकी है. वहीँ 30 लाख 97 हज़ार 734 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालाँकि ब्राज़ील में अभी भी 6 लाख 91 हज़ार 652 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहाँ 48 हज़ार 590 नए मामले सामने आये हैं और 619 लोनों की मौत हुई है.
ब्राज़ील के बाद भारत में कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आये हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 लाख 87 हज़ार 939 हो गई है. इनमे से 65 हज़ार 435 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान यहाँ 68 नए मामले सामने आये हैं और 818 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 28 लाख 37 हज़ार 377 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं हालाँकि ]यहाँ अभी भी 7 लाख 85 हज़ार 127 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.
भारत के बाद रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. यहाँ अब तक 9 लाख 95 हज़ार 319 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमे से 17 हज़ार 176 लोगों की मौत हो चुकी है. और 8 लाख 9 हज़ार 387 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालाँकि यहाँ अभी भी एक लाख 68 हज़ार 756 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहाँ 4,993 नए मामले सामने आये हैं और 84 लोगों की जान गई है.
रूस के बाद पेरू में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. यहाँ अब तक 6 लाख 52 हज़ार 37 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 28,944 लोगों की मौत हो चुकी है. यहाँ अब तक 4 लाख 62 हज़ार 329 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीँ एक लाख 60 हज़ार 764 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहाँ 4,871 नए मामले सामने आये हैं वहीँ 156 लोगों की मौत हुई है. (catch)


