ताजा खबर
रात 11 तक 1411 पॉजिटिव, रायपुर 358, नांदगांव 137
31-Aug-2020 11:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
8 मौतें भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज रात 11 बजे 308 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनकी फेहरिस्त यहाँ पोस्ट की गयी है.
इसके पहले की खबर के मुताबिक- 8.45 बजे 1103 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। कुल 686 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए थे और 8 मरीजों की मृत्यु हुई है. जिला रायपुर से 251, राजनांदगांव 135, दुर्ग 128, जांजगीर-चांपा 100, बिलासपुर 99, रायगढ़ 75, बस्तर 51, धमतरी 31, बलौदाबाजार 30, बालोद 26, महासमुंद 25, नारायणपुर 24, सुकमा 20, मुंगेली व सरगुजा 19-19, दंतेवाड़ा 12, जशपुर 11, बलरामपुर और बीजापुर 10-10, कोण्डागांव 8, कबीरधाम 7, सूरजपुर और कांकेर 4-4, बेमेतरा 3, कोरबा 1 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
राज्य में आज 686 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल 8 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


