ताजा खबर

कोरोना का कहर, सीएम के बाद गृहमंत्री भी होम आइसोलेशन में, महंत के बंगले का ऑफिस भी बंद
31-Aug-2020 2:24 PM
कोरोना का कहर, सीएम के बाद गृहमंत्री भी होम आइसोलेशन में, महंत के बंगले का ऑफिस भी बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी अगले सात दिनों के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके  सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे परे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले के ऑफिस का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बंगले का ऑफिस सील कर दिया गया है।
 
दूसरी तरफ, गृहमंत्री ने सभी से आग्रह किया है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय में सभी सावधानी बरतें और स्वयं तथा अपने परिजनों का ख्याल रखें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चार दिनों के क्वॉरंटीन पर हैं। उनके संयुक्त सचिव, ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


अन्य पोस्ट