ताजा खबर
रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णुदत्त को डीएमई का प्रभार
31-Aug-2020 12:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त। सरकार ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णुदत्त को चिकित्सा शिक्षा संचालक (डीएमई) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। खास बात यह है कि डीएमई डॉ. एसएल आदिले रेप के आरोपी हैं, और वे फरार हैं। वे छुट्टी का आवेदन देकर फरारी काट रहे हैं।
आदेश में उल्लेखित किया गया है कि डीएमई की अनुपस्थिति में कार्य संपादन के लिए डॉ. विष्णुदत्त को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि रेप और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे डॉ. आदिले को खुद स्वास्थ्य मंत्री ने पद से हटाने की घोषणा की थी, मगर उन्हें पद से हटाया नहीं गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



