ताजा खबर
ग्रामीणों का आरोप- 50 से 60 गायों की मौत, मामले को दबाने की कोशिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अगस्त। बलौदाबाजार के पलारी विकासखंड के ग्राम जारा में 2 दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों के मौत की वजह लगातार हो रही बारिश और भूख बताई जा रही है। जिसमें गौठान में 7 गायों की मौत भूख से हुई है, वहीं 18 की मौत बारिश में भीगने की वजह से हुई है।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : मस्तूरी में ठंड-भूख से 9 गाएं मरीं, रातों रात खुले में फेंका शव
वहीं ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि 50 से 60 गायों की मौत हुई है। इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में रविवार सुबह वाहन की चपेट में 4 गायों की मौत हो गई।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : महासमुंद गौठान में फिर 8 गायों ने तोड़ा दम
पशुचिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. सी के पांडेय का कहना है कि तीन दिन से अत्यधिक बारिश के कारण उन्हें कुछ खाने को नहीं मिल पाया, 7 गायों की मौत हुई है और 18 जानवर गांव वालों के है, जो नाले के पास पाए गए थे। इन्होंने गायों को बांध कर नहीं रखा। लगातार बारिश में भीगने की वजह से इनकी मृत्यु हुई है। धीरे-धीरे शासन की तरफ से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। शेड के निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है। चारे के लिए जितने भी गौठान थे, सब में चारागाह लगाया गया है। निमोनिया, अत्यधिक बारिश, भूख लगने से जानवरों की मौत हुई है।

वाहन की चपेट में 4 गायों की मौत
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के अंबुजा रोड पर रविवार सुबह वाहन की चपेट में 4 गायों की मौत हो गई।


