ताजा खबर

कितने लोग नीट, जी इम्तिहान चाहते हैं !
30-Aug-2020 5:54 PM
कितने लोग नीट, जी इम्तिहान चाहते हैं !

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और तीसरी बार के विधायक रविन्द्रनाथ महतो ने ट्विटर पर आज दोपहर एक मुद्दे पर लोगों की राय पूछी। ऐसे पोल में ट्विटर सिर्फ सवाल दिखाता है, उनमें से लोगों ने किस सवाल को कितने वोट दिए हैं यह नहीं दिखाता ताकि लोग पहले राय देने वाले लोगों की संख्या से प्रभावित न हों। उन्होंने नीट और जी परीक्षाओं के बारे में पूछा कि ये होनी चाहिए, नहीं होनी चाहिए, या पता नहीं। इन तीन विकल्पों में से दो विकल्पों के लिए 99 फीसदी से अधिक लोगों का दिमाग तय था। 4.4 फीसदी लोगों का मानना निकला कि ये परीक्षाएं होनी चाहिए। 94.9 फीसदी का कहना था कि नहीं होनी चाहिए। कुल 0.7 फीसदी लोगों की कोई राय नहीं थी। 


अन्य पोस्ट