ताजा खबर

स्कूल कोर्स में 30-40 फीसदी कटौती
30-Aug-2020 5:07 PM
स्कूल कोर्स में 30-40 फीसदी कटौती

एक सितम्बर को जारी होगा पाठ्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूली पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी तक की कटौती कर दी है। पाठ्यक्रमों  को मासिक इकाईयों में बांटा गया है। एक सिंतबर को विधिवत नए पाठ्यक्रम घोषित किए जाएंगे। 

स्कूल शिक्षा पर आधारित एक वेबीनार में प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों में पाठ्यक्रमों को मासिक इकाईयों में बांटा गया है। यानी किस महीने, कौन सा चैप्टर पढ़ाया जा सकेगा। डॉ. शुक्ला ने केन्द्र की नई गाइडलाइन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी अपने माता-पिता की लिखित सहमति लेकर कठिन अवधारणा पर परामर्श के लिए आ सकते हैं। हालांकि स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेगा।
 
प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि स्कूलों के 30 फीसदी शिक्षकों को स्कूल आने की अनुमति जारी की गई है। शिक्षक अब ऑनलाइन क्लास भी ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रिकॉडेड क्लॉस यूट्यूब में भी उपलब्ध रहेगा। डॉ. शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 22 लाख विद्यार्थी और दो लाख शिक्षक ऑनलाइन क्लास से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे वाट्सएप ग्रुप बनाकर भी शिक्षक क्लॉस ले सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के बचाव के उपायों के तहत स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढऩे के लिए 7 अप्रैल को पढ़ई तुंहर दुआर की शुरुआत की थी। इस ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन इंटरएक्टिव कक्षाओं के जरिए शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ रहे हैं। इस पोर्टल में होमवर्क देने और इसे ऑनलाइन जांचने की सुविधा भी है। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों एवं विषय शिक्षकों की कमी वाली शालाओं के लिए भी यह यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। 


अन्य पोस्ट