ताजा खबर

..जब संदिग्ध की कार रोकते बोनट पर लटका रहा पुलिसवाला
29-Aug-2020 11:26 PM
..जब संदिग्ध की कार रोकते बोनट पर लटका रहा पुलिसवाला

रफ्तार बढ़ाकर उपनिरीक्षक को कुचलने का प्रयास 

अमरावती, 29 अगस्त (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश में एक फिल्मी सीन देखने को मिला, यहां एक पुलिस अधिकारी अपनी जान को जोखिम में डालकर आरोपी के कार की बोनट पर लटक गया। पुलिस अधिकारी का यह साहसी कदम सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिली, जहां कडप्पा जिला के पुलिवेंदुला शहर में एक आरोपी जांच के दौरान भागने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक सी गोपीनाथ रेड्डी और उनके कर्मचारी कार की जांच कर रहे थे, जब उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया तो, कार चालक पुलिस को देखते ही पहले कार को धीमा किया फिर अचनाक उसकी रफ्तार बढ़ाकर उपनिरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया।

उपनिरीक्षक कार की बोनट पर गिर गए, जबकि आरोपी वाहन की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस अधिकारी बोनट पर लटक कर सामने की विंडशील्ड तोड़कर चलती कार के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन कार में मौजूद सह-यात्री ने उन्हें धक्का दे दिया। इस बीच, आरोपियों ने देखा कि एक पुलिस कार उनका पीछा कर रही है, जिसके बाद वह कार को रोक कर खेतों तरफ भाग निकले।

पुलिस अधिकारी के पेट, दाहिने पैर और दोनों कोहनी पर मामूली चोटे आई हैं। तेलंगाना पंजीकरण संख्या वाली मारुति सुजुकी सियाज का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने कार से 80 शराब की बोतलें जब्त कीं।

पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट