ताजा खबर

रात और 356, आज कुल 1513 पॉजिटिव हुए !
29-Aug-2020 11:18 PM
रात और 356, आज कुल 1513 पॉजिटिव हुए !


रायपुर से 229 बढ़ गए, हालात बद से बदतर !

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 29 अगस्त। प्रदेश में आज रात 11 बजे और 356 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही आज की गिनती 1513 हो गयी है. आज प्रदेश में 11 मौतें भी दर्ज़ हुई है. पूरी जानकारी इस वेबसाइट के पिछले समाचारों के साथ अभी का ताज़ा बुलेटिन देखकर मिलेगी.  


अन्य पोस्ट