ताजा खबर
रात 8.45 तक 1157 पॉजिटिव, रायपुर 401-राज्य
29-Aug-2020 9:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज रात 8.45 बजे तक 1157 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही आज कुल 709 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। कुल 8 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
आज मिले 1157 कोरोना पॉजिटिव में जिला रायपुर से 401, दुर्ग 172, राजनांदगांव व बिलासपुर 66-66, बस्तर 59, धमतरी 22, सुकमा 43, जांजगीर-चांपा 41, रायगढ़ 40, महासमुंद व कांकेर 27-27, नारायणपुर 23, कबीरधाम व बीजापुर 21-21, गरियाबंद 18, बालोद और कोरिया 15-15, बलौदाबाजार 14, सरगुजा 9, बेमेतरा 8, मुंगेली और जशपुर 7-7, कोरबा व दंतेवाड़ा 4-4, सूरजपुर 3, कोण्डागांव 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे





