ताजा खबर

देखें वीडिओ :- जान जोखिम में डालने की मजबूरी
29-Aug-2020 9:12 AM
देखें वीडिओ :- जान जोखिम में डालने की मजबूरी

छत्तीसगढ़ में सरकार 137 करोड़ खर्च के पर्यटन को बढ़ावा देने मंदिर बना सकती है लेकिन अबूझमाड़ सहित 40 गांव को जोड़ने के लिए एक पुल नही बना सकती ! यह नजारा छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिला अंतर्गत कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मेढकी नदी का है। कल साप्ताहिक बाजार था नदी उफान में है फिर भी ग्रामीण किस तरह जान जोखिम में डाल के नदी पार कर रहे है देखिए ! वीडियो और जानकारी बस्तर के पत्रकार तामेश्वर सिन्हा द्वारा फेसबुक पर पोस्ट.

 


अन्य पोस्ट