ताजा खबर
6 मौतें भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज रात 8.30 बजे तक 1025 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। और 502 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। आज 6 मरीजों की मृत्यु हुई है। राज्य में आज तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27013 हो गई है जिसमें 11053 एक्टिव हैं, 15109 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 251 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
आज पाए गए 1025 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 343, दुर्ग 104, सरगुजा 62, राजनांदगांव 61, जांजगीर-चांपा 48, महासमुंद 44, बिलासपुर 43, बस्तर 40, बलौदाबाजार 31, मुंगेली 28, बेमेतरा 27, रायगढ़ 24, धमतरी और सुकमा 19-19, नारायणपुर 18, कोरिया 16, बीजापुर 15, बालोद 14, कबीरधाम व कांकेर 12-12, सूरजपुर और जशपुर 9-9, गरियाबंद 7, कोरबा व बलरामपुर 6-6, कोंडागांव 5, दंतेवाड़ा 2, और अन्य राज्य 1 मरीज मिले हैं।





