ताजा खबर

एमएमआई प्रबंधन का झगड़ा थाने पहुंचा, सुरेश गोयल पर गंभीर आरोप
28-Aug-2020 5:44 PM
एमएमआई प्रबंधन का झगड़ा थाने पहुंचा, सुरेश गोयल पर गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अगस्त।
एमएमआई अस्पताल प्रबंधन का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पदाधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
 
शिकायतकर्ता मौजूदा प्रबंधन से जुड़े महेन्द्र धाड़ीवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि पूर्व अध्यक्ष सुरेश गोयल फोन पर धमकियां दे रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद   नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन गोयल कामकाज में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। 
थाने में लिखित शिकायत में बताया गया कि संस्था के अध्यक्ष लूनकरण जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को सुरेश गोयल फोन पर धमकियां दे रहे हैं। एमएमआई कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार रखे हैं। उन्हें हटाने और बार-बार तरह-तरह की बात करते हैं। गोयल यह भी कहते हैं मैं तुम सबको नर्स के साथ फोटो लगाकर बदनाम कर दूंगा, फिर तुम घूमते रहोगे। इस तरह की बात फोन पर करते हैं। 

पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि वे बल पूर्वक कोई कार्रवाई करना चाहते हैं। जबकि राज्य शासन ने एमएमआई के संचालन का कार्य आदेश हमें प्राप्त हैं। उन्होंने गोयल की लगातार धमकियों पर कार्रवाई का आग्रह किया है। इस पूरे मामले में टिकरापारा टीआई ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि वे अभी धरना प्रदर्शन में व्यस्त हैं। थाने जाकर पूरे मामले को देखेंगे। 

उल्लेखनीय है कि 13 सालों तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ट्रिब्यूनल ने 11 संस्थापक सदस्यों को मान्यता देते हुए 69 सदस्यों को अवैध घोषित किया था। दरअसल विवाद हॉस्पिटल में सुरक्षा के लिए रखे गए बाउंसरों से जुड़ा है। 


अन्य पोस्ट