ताजा खबर
सेहत के चलते जापानी पीएम इस्तीफा दे रहे
28-Aug-2020 1:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्वास्थ्य के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी की एक आपात बैठक बुलाकर इस बात की घोषणा की। यह जानकारी उनके एक करीबी सहयोगी ने मीडिया को दी। पार्टी का कहना है कि यह घोषणा इतनी अचानक हुई है कि सब लोग हक्का-बक्का हैं। उनकी पार्टी की कुछ सांसदों ने भी इसकी पुष्टि की है। यह घोषणा एक प्रेस कांफ्रेंस के पहले की गई है जिसमें प्रधानमंत्री अपनी सेहत के बारे में जानकारी देने वाले थे। हाल ही में उनके दो बार अचानक अस्पताल जाने और मेडिकल जांच की वजह से उनकी सेहत को लेकर अटकलें लग रही थीं। 2007 में भी उन्हें इसी तरह सेहत की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था, और जब 2012 में वे सत्ता में लौटे तो उन्होंने बताया था कि उनका अल्सरेटिव कोलाइटिस काबू में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


